दाऊदी बोहरा समाज का ४ से ६ जनवरी पुणे में भव्य बिजनेस एक्सपो

Spread the love

महिला और युवाओं रोजगार के अवसर बढ़ाने वाला मंच

पुणे/मुंबई – दाऊदी बोहरा समाज की ओर से ४ से ६ जनवरी २०२५ के दौरान येरवड़ा स्थित डेक्कन काॅलेज के ग्राउंड पर भव्य चौथा सैफी बुरहानी बिजनेस एक्स्पो २०२५ का आयोजन किया गया है। विभिन्न प्रकार के उद्योग-व्यवसायों के लोगों को एक-दूसरे के साथ कनेक्ट करने के उद्देश्य से इस बिजनेस एक्स्पो का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से महिलाओं और युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, ऐसी जानकारी मुर्तजा जसदानवाला ने दी।
अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, तीन दिनों तक चलने वाले इस एक्स्पो में एमएसएमईज, स्टार्टअप्स, वुमेन आंत्रप्रेन्योर, रिटेलर्स, रियल इस्टेट डेवलपर्स, सर्विस प्रोवाइडर, एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट्स, हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोफेशनल्स समेत विभिन्न क्षेत्र के दाऊदी बोहरा समाज के उद्योजक और व्यावसायिकों के करीब १७० स्टाॅल्स होंगे। एक्सपो में देश-विदेश से आने वाले दाऊदी बोहरा समाज के लोगों समेत हजारो नागरिक शामिल होने का विश्वास उन्होंने जताया।
इस एक्स्पो के माध्यम से महिला और युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर प्राप्त होंगे। साथ में महिलाओं को उद्योग क्षेत्र में स्थापित करने के लिए यह एक्स्पो एक बेहतरीन मंच साबित होगा। विभिन्न प्रकार के उद्योग-व्यवसायों को इसके माध्यम से बेहतरीन ब्रांडिंग और मार्केटिंग का अवसर प्राप्त होगा। पुणे समेत मुंबई, नागपुर, छ. संभाजी नगर, कोल्हापुर, नांदेड, नासिक समेत संपूर्ण महाराष्ट्र और देशभर से उद्योजक एवं व्यावसायिक एक्स्पो को भेंट करेंगे। साथ में एक्स्पो में आने वाले लाखो लोगों को विभिन्न वस्तूएं और सेवाओं की आपूर्ति कराने वाली कंपनियों की जानकारी भी यहां उपलब्ध होंगी।
एक्स्पो के लिए कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें पुणे के सांसद और केंद्रीय नागरी उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पुणे व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष फतेचंद रांका, सचिव महेंद्र पितालिया के साथ उद्योग-व्यवसाय तथा राजकीय क्षेत्र के हजारो लोगों को आमंत्रित किया गया है। एक्स्पो में लाखो की संख्या में लोग भेंट करें, ऐसा आवाहन मुर्तजा जसदानवाला यांनी केले आहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *