टैलेंटिला फाउंडेशन द्वारा 31 जनवरी से 2 फ़रवरी तक पुणे में होगा ” सप्तरंगी” कला प्रदर्शनी का आयोजन ।

Spread the love

पुणे: कला,भारतीय संस्कृति और पर्यावरण को समर्पित हिसार की जानी मानी सामाजिक संस्था टैलेंटिला फाउंडेशन द्वारा पुणे की यशवंतराव चाव्हाण आर्ट गैलरी में एक ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन “सप्तरंगी “और सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । 31 जनवरी से 2 फ़रवरी तक लगाई जाने वाली इस कला प्रदर्शनी में देश – विदेश के जाने माने कलाकार हरिप्रिया नरसिम्हन , सोनल सक्सेना,
मोनिता ढींगरा, केदारनाथ भागवत, राखी कुमारी, दत्तात्रय खेडकर, सुधीर करानडे, अर्चना श्रीवास्तव , रचना सिंह, हेरिबेर्टो नोपनी, नरेंद्र गंगाखेडकर सतीश पोतदार, धात्री थानकी, कारमेला न्यूनेज, संजय उम्रानीकर, निहारिका श्रीवास्तव, जयश्री पाटिल, क्रेजेंटा कदम, आर्या कुलकर्णी, माधुरी गयावाल, विनय जोशी, हीरालाल गोहिली, प्रीति राउत, विभावरी देसाई, इशिता रामाप्रसाद, अंजन रॉय, सोलेदाद बुरगालेता आदि अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे।
इस आर्ट एग्जीबिशन में देश दुनिया को विभिन्न कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजप शहराध्यक्ष धीरज घाटे की प्रमुख उपस्थिती मे 31 जनवरी को होगा.

गौरतलब है कि टैलेंटिला फाउंडेशन पहले भी कई आर्ट एग्जीबिशन,वर्कशॉप और सेमिनार का आयोजन कर चुका है और देश विदेश के कलाकृतियों को प्रदर्शित कर चुका हे।
टैलेंटिला फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक अनुराधा खरे और विनीत खरे ने बताया कि टैलेंटिला फाउंडेशन द्वारा पुणे शहर में यह दूसरी कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस कला प्रदर्शनी में कई तरह की कलाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें देश के जाने माने कलाकार संजय उम्रानीकर, मोनिता ढींगरा, विभवारी देसाई, केदारनाथ भागवत आर्ट डेमो देंगे और सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *