सामूहिक विवाह समारोह आज के समय में प्रेरणादायी : गोयल

Spread the love

निःशुल्क विवाह हेतु पंजीकरण की अपील

पुणे में होगा १५ मार्च २०२५ को भव्य बगैर दहेज सामूहिक विवाह समारोह

पुणे – आज के समय में ज्यादा से ज्यादा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करना समाज और देश की प्रगति के लिए काफी जरुरी है, क्योंकि इससे विवाह समारोहों में होने वाला खर्च काफी कम हो जाता है। सामूहिक विवाह समारोह आज के समाज के लिए प्रेरणादायी है। इसी के मद्देनजर अग्रसेन भगवान चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से 15 मार्च २०२५ को गरीब और जरुरतमंद तबके के युवक-युवतियों के लिए बगैर दहेज सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। पुणे के समाजसेवी रतनलाल गोयल के ७१वें जन्मदिवस पर आयोजित यह सामूहिक विवाह समारोह काफी धूमधाम से हिंदू धर्म के रीतिरिवाज और धार्मिक परंपराओं के अनुसार संपन्न होगा। समारोह में विवाह करने वाले जोड़ों को लाखो रुपयों के संसार उपयोगी वस्तूएं दी जाएगी। गरीब और जरुरतमंद विवाह इच्छुक जोड़े इस समारोह में विवाह करने के लिए जल्द से जल्द अपना निःशुल्क पंजीयन कराएं, ऐसा आवाहन रतनलाल गोयल और राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया है।
इस समारोह के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए रतनलाल गोयल और राजेश अग्रवाल ने बताया कि, हम कई ऐसे परिवार देखते हैं, जहां घर में होने वाली शादियों के कारण माता-पिता कर्ज में डूब जाते हैं। माता-पिता पर यह स्थिति ना आएं, इसके लिए सामूहिक विवाह समारोह समाज की जरुरत है और यही मानव सेवा का कार्य है। इस समारोह में शादी करने वाले जोड़ों को घरेलु साजो-सामान जैसे कि अलमारी, पलंग, गादी, चादर, टेबल, पंखा, मिक्सर, देवघर, बर्तन और घरेलु कामकाज की कई सारी वस्तूएं भेंट की जाएंगी। इसके अलावा वर-वधु के कपड़े, वधु का मंगलसूत्र, पाजेब और भिछुड़ी दी जाएगी।
१५ मार्च को गंगाधाम रोडपर आईमाता मंदिर के समक्ष स्थित गोयल गार्डन में यह विवाह समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में विवाह के पंजीयन पूरी तरह से निःशुल्क होगा। इस समारोह के लिए जल्द से जल्द अपना पंजीयन कराने के लिए 9049992560, 9422025049 इन नंबरों पर संपर्क करें।
इस समारोह में शादी कराने वाले लड़के-लड़की दोनों ही बालीग होने चाहिए और वर-वधु समेत उनके परिवार की भी विवाह को अनुमति होना अनिवार्य है, ऐसी जानकारी रतनलाल गोयल एवं राजेश अग्रवाल ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *