पुणे : पोलादपूर तालुका के मूल निवासी पुणे के विभिन्न भागो में बसे हुए है, उनको एकजुट करने के उद्देश्य से पोलादपूर तालुका रहिवासी संघ की और से रविवार, 9 फरवरी को सम्मान समारोह, स्नेह मिलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में पोलादपूर भूमिपुत्र प्रवीण दरेकर (विधायक – विधानपरिषद, अध्यक्ष-मुंबै बैंक ) के हाथो केंद्रीय राज्यमंत्री नागरिक उड्डयन एवं सहकार, मंत्री मुरलीधर मोहोल, महाराष्ट्र राज्य के कैबिनेट मंत्री भरतशेठ गोगावले , माधुरीताई मिसाल (राज्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य) और संतोष मेढेकर (उद्योजक) का नरवीर तानाजी मालुसरे और सिंहगढ कि प्रतिमा एवं शाल ,श्रीफळ देकर सन्मानित किया जायेगा . यह कार्यक्रम रविवार, 9 फरवरी को दोपहर 3.30 से रात 8 बजे तक होटल सेंट्रल पार्क, डेक्कन जिमखाना, पुणे मे आयोजित किया गया है।
ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में उपस्थित किसनजी भोसले ( अध्यक्ष), अरविंद चव्हाण ( कार्याध्यक्ष), सुनिल कदम (उपाध्यक्ष), राजेंद्र मोरे ( सचिव ), सचिन पार्टे (सह-सचिव ), ज्ञानेश्वर साळुंखे (कोषाध्यक्ष),, ज्ञानेश्वर खरोसे (सह-कोषाध्यक्ष),), शंकर खरोसे (हिशेबनीस), लहु उतेकर (सह-हिशेबनीस), राजू कदम (कार्यकारिणी प्रतिनिधी), अॅड. पांडुरंग जगदाळे (सल्लागार) ने दि.
अधिक जानकारी देते हुए अध्यक्ष किसन भोसले कहा कि, पोलादपूर तालुका रहिवासी संघ, पुणे शहर में पिछले बीस वर्षों से सामाजिक, शैक्षिक, धर्मार्थ और स्वास्थ्य क्षेत्रों में लगातार अपना कार्य कर रहा है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ते हुए भी इस साल सम्मान समारोह आयोजन किया गया है, इसमे करीबन ६८ गावो के निवासी शामिल होंगे. इस अवसर पर स्नेह मिलन कार्यकाम होगा, जिसमें होम मिनिस्टर खेल पैठणी का प्रतियोगिता होगी . विजेता महिला को पैठणी साडी के साथ पोलादपुर की सम्मान की जाएगी . इस कार्यक्रम में संघ की और से पुणे और मुंबई सहित महाराष्ट्र के पोलादपुर तालुका के लोगों को शामिल होने की अपील की गई है . पोलादपूर तालुका रहिवासी संघ,पुणे पिछले संस्था हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करती है।