अनिवासी भारतीयों में कांग्रेस की विचारधारा बढ़ाने पर जोर – महाराष्ट्र अध्यक्ष विद्या कदम

Spread the love

गांव-गांव में रोजगार बढ़ाने पर जोर देंगे : धनंजय बुद्धिवंत

पुणे – आज महाराष्ट्र के कई लोग विदेश में रह रहे हैं। ऐसे नागरिकों को भारतीय नागरिकों के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा होती है। इसलिए ऐसे एनआरआई लोगों को एकत्रित करके, उनके माध्यम से देश में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं और इन एनआरआई के बीच कांग्रेस की विचारधारा फैलाने का कार्य किया जा रहा है। विद्या कदम ने कहा कि 2029 में देश में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए कांग्रेस एनआरआई सेल की ओर से जोरदार प्रयास किए जाएंगे।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस एनआरआई सेल की ओर से पुणे में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कांफ्रेंस में विद्या कदम बोल रही थीं। इस प्रेस कांफ्रेंस में कार्याध्यक्ष डॉ. मैन्युएल डिसूझा, उपाध्यक्ष ऑगस्टीन निक्सन, उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धनंजय बुद्धिवंत, जैकलिन फॉरेस्टर, महिला आघाड़ी की अध्यक्ष अलिशा शेख आदि उपस्थित थे।

विद्या कदम ने कहा, “कांग्रेस पार्टी विभिन्न स्तरों पर अपनी ताकत बढ़ा रही है। इसी का एक हिस्सा यह है कि हम महाराष्ट्र में रहने वाले एनआरआई को कांग्रेस के झंडे के नीचे एकत्रित करने का काम कर रहे हैं। हम एक ओर जहां इन एनआरआई की समस्याओं का समाधान करने के प्रयास करेंगे, वहीं दूसरी ओर उनके माध्यम से भारत में शिक्षा और रोजगार बढ़ाने के लिए काम करेंगे।”

धनंजय बुद्धिवंत ने कहा, “आज भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार ये मुद्दे गंभीर हो गए हैं। कांग्रेस एनआरआई सेल विदेशों में रह रहे अनिवासी भारतीयों को साथ लेकर इन समस्याओं का समाधान करने का काम करेगा। शुरुआत में हम 1000 गांवों में 1000 रोजगार उत्पन्न करने का लक्ष्य रखते हैं। हम अनिवासी भारतीयों के साथ मिलकर यह काम आगे बढ़ाएंगे और गांव-गांव में रोजगार सृजन करने, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रयास करेंगे।”

डॉ. मैन्युएल डिसूझा ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, “मोदी सरकार के दौरान देश में कई गंभीर समस्याएं उभरी हैं, जिसके कारण आज देश में गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इन सभी समस्याओं के संदर्भ में आगामी समय में प्रदेश कांग्रेस एनआरआई सेल की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।”

कांग्रेस एनआरआई सेल इस अभियान के जरिए विदेश में रह रहे भारतीयों को जोड़कर पार्टी को मजबूत बनाने के प्रयास में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *