एसीटी फाइबरनेट ने पुणे में हाई-स्‍पीड इंटरनेट सेवाएं शुरू की

Spread the love

~ देश में पहली बार 1499 रुपये प्रतिमाह में गिगा प्‍लान लॉन्‍च किया ~

पुणे, : भारत के अग्रणी फाइबर ब्रॉडबैण्‍ड आईएसपी (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स) में से एक, एसीटी फाइबरनेट ने आज महाराष्‍ट्र के पुणे में अपनी सेवाओं के विस्‍तार की घोषणा की है। हाई-स्‍पीड वाली और भरोसेमंद फाइबर ऑप्टिक इंटरनेट सेवाएं अब कस्‍पते वस्‍ती, खराडी, पिम्‍पली निलाख, साईंनाथ नगर, शंकर कलाते नगर, वडगांव शेरी और विमान नगर में उपलब्‍ध हैं। एसीटी फाइबरनेट निकट भविष्‍य में पुणे के ज्‍यादातर हिस्‍सों में अपनी सेवाओं का विस्‍तार करेगा।  

एसीटी फाइबरनेट कई ब्रॉडबैण्‍ड प्‍लान्‍स की पेशकश करता है, जो ग्राहकों की विभिन्‍न जरूरतों और बजट के मुताबिक होते हैं। अपने स्‍पीड-बेस्‍ड प्‍लान्‍स के तहत, एसीटी अनलिमिटेड डेटा वाले चार अलग-अलग प्‍लान्‍स प्रदान करती है। इनमें 549 रुपये का एसीटी बेसिस प्‍लान 100 एमबीपीएस की स्‍पीड देता है, एसीटी वेलकम 699 रुपये में 200 एमबीपीएस, एसीटी पुणे गोल्‍ड 999 रुपये में 500 एमबीपीएस और एसीटी गिगा 1499 रुपये में 1000 एमबीपीएस की स्‍पीड देता है।

एसीटी फाइबरनेट के सीईओ श्री बाला मल्‍लादी ने कहा, ‘‘हम पुणे जैसे जीवंत शहर में एसीटी फाइबरनेट की हाई-स्‍पीड इंटरनेट सेवाएं लाकर उत्‍साहित हैं। हमारा मिशन पुणे के लोगों को बेहद तेज और भरोसेमंद कनेक्टिविटी की ताकत देना है, जो उनकी डिजिटल जिन्‍दगी को बेहतर बनाये। हमारे प्‍लान्‍स में प्‍योर, स्‍पीड और एंटरटेनमेन्‍ट के बंडल हैं, जिनके साथ हम पुणे में तकनीक के जानकार लोगों और व्‍यवसायों की विभिन्‍न जरूरतें पूरी करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। घर के काम करने के शानदार अनुभव से लेकर बफर-फ्री स्‍ट्रीमिंग और गेमिंग तक, एसीटी फाइबरनेट पुणे में इंटरनेट के इस्‍तेमाल में बदलाव लाने के लिये तैयार है। एसीटी का फायदा उठा रहे पुणे के लोगों को लेकर हम पूरी तरह वचनबद्ध हैं।’’

कंपनी के एंटरटेनमेन्‍ट प्‍लान्‍स में सबसे किफायती विकल्‍प है एसीटी बेसिक एंटरटेनमेन्‍ट, जिसकी कीमत 648 रुपये है और यह 100 एमबीपीएस की स्‍पीड देता है। इस पर डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार, ज़ी5, सोनीलिव और 300 से ज्‍यादा टीवी चैनलों की फ्री स्‍ट्रीमिंग होती है। 798 रुपये में ग्राहक एसीटी वेलकम एंटरटेनमेन्‍ट के लिये अपग्रेड हो सकते हैं। इसमें स्‍पीड दोगुनी, यानि 200 एमबीपीएस होती है और बेसिक प्‍लान की तरह स्‍ट्रीमिंग सेवाएं भी मिलती हैं। इधर 948 रुपये का एसीटी वेलकम स्‍ट्रीमिंग प्‍लान 200 एमबीपीएस की स्‍पीड देता है और दूसरे स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स के पैकेज में नेटफ्लिक्‍स को भी जोड़ देता है। ज्‍यादा स्‍पीड के लिये, 1048 रुपये का पुणे सिग्‍नेचर प्‍लान है, जो 300 एमबीपीएस और सारी स्‍ट्रीमिंग सेवाएं देता है। इसके बाद 1248 रुपये का एसीटी प्‍लेटिनम स्‍ट्रीमिंग आता है, जो 500 एमबीपीएस और सभी स्‍ट्रीमिंग सेवाएं देता है। प्रीमियम एसीटी गिगा स्‍ट्रीमिंग प्‍लान की कीमत 1798 रुपये है। यह 1000 एमबीपीएस की शानदार स्‍पीड देता है और इसमें भी सभी स्‍ट्रीमिंग सेवाएं शामिल हैं। सारे प्‍लान्‍स अनलिमिटेड डेटा* और राउटर के साथ आते हैं। 

एसीटी फाइबरनेट की सेवा फाइबर ऑप्टिक टेक्‍नोलॉजी पर बनाई गई है जोकि निरंतर, हाई-स्‍पीड कनेक्टिविटी देती है। ग्राहकों को शानदार अनुभव देने के लिए, एसीटी फाइबरनेट टॉप-टियर कस्‍टमर सर्विस के लिए प्रतिबद्ध है। उनके नेटवर्क में कई पाथ्‍स हैं जाकि खराबी को कम से कम करते हैं और बहुतायत सुनिश्चित करते हैं। कंपनी 24/7  तकनीकी सहयोग देती है, इसका एक यूजर-फ्रेंडली सेल्‍फ-सर्विस पोर्टल और प्रशिक्षित पेशेवरों की समर्पित टीम है जोकि ग्राहकों के सवालों और समस्‍याओं को तत्‍परता से समाधान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *