इंडिया का लोकप्रिय कॉमेडी पॉडकास्ट ‘तीन ताल’ 12 अप्रैल को पुणे में होगा

Spread the love

पुणे: भारत का लोकप्रिय कॉमेडी पॉडकास्ट ‘तीन ताल’ आनेवाले 12 अप्रैल को पुणे में आयोजित होने जा रहा है। दूसरे सीज़न के 100वें एपिसोड में पुणेवासियों को मुफ्त में शामिल होने का मौका मिलेगा। ‘तीन ताल’ की सुपरहिट तिकड़ी— ताऊ, सरदार और खान चा— नॉस्टेल्जिया, खबरें और सामाजिक मुद्दों पर अपनी अलग अंदाज़ में चर्चा करते हैं। उनके इस अनोखे अंदाज़ की वजह से ‘तीन ताल’ बेहद लोकप्रिय हुआ है।

पहले सीज़न की सफलता के बाद, इस शो के दूसरे सीज़न ने भी 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस 100वें एपिसोड का लाइव शो पुणे में हो रहा है। इसके लिए ‘तीन ताल’ की पूरी टीम पुणे आ रही है। पुणे के कॉलेज में आयोजित होने वाले इस शो में ‘तीन ताल’ टीम के साथ सैकड़ों ‘तीन तालिये’ (श्रोता) भी शामिल होंगे। शो में तीखी हाज़िरजवाबी, मज़ेदार किस्से और धमाकेदार बातचीत देखने को मिलेगी।

इस कार्यक्रम में शो के तीनों होस्ट कमलेश किशोर सिंह (ताऊ), कुलदीप मिश्रा (सरदार) और आसिफ खान (खान चा) सीधे दर्शकों से बातचीत करेंगे। ‘तीन ताल’ ने राजनीति, समाज, वायरल ट्रेंड्स, सिनेमा और कई अनोखे विषयों पर हास्य और बेबाक टिप्पणी के ज़रिए अपनी अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि यह शो यूट्यूब और अन्य पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त लोकप्रिय हुआ है। भारत और विदेशों में लाखों श्रोता इसे बड़े चाव से सुनते हैं। मनोरंजन के साथ-साथ नए विचार और संदेश देने की खास शैली ने इसे लोगों का चहेता बना दिया है।

‘तीन ताल’ के सीज़न-2 के 100वें एपिसोड में पुणे के लोग मुफ्त में शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है। इच्छुक लोग https://www.aajtak.in/teen-taal-registration लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, ऐसा आयोजकों ने बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *